लूटपाट के दौरान मेडिकल दुकानदार की हत्या, ग्राहक ने दवा के लिए फोन किया तो मिली घटना की जानकारी

PURNIA : अपनी दुकान बंद घर लौट रहे मेडिकल दुकानदार की बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के नजीर चौक से 1 किलोमीटर दूर बड़ी नहर सौतारी गांव के समीप की है। जहां लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान बेखौफ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक की पहचान राजीव मेहता के रूप में की गई है। जो पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया कॉलेज के पास का रहने वाला था। अपराधियों ने मृतक का मोटरसाइकिल भी लूट लिया।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई ने बताया कि राजीव का नगर थाना क्षेत्र स्थित नजीर चौक के पास मेडिकल दुकान है। मृतक के भाई ने बताया कि रोज की तरह राजीव दुकान बंदकर अपने निवास स्थान केहाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज के समीप आने के लिए निकला था। जैसे ही वह नजीर चौक से 1 किलोमीटर आगे बड़ी नहर सौतारी गांव के पास पहुंचा, अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए
बीमार ने कॉल किया को मिली घटना की जानकारी
नजीर चौक के पास रहने वाले व्यक्ति घर में कोई व्यक्ति बीमार हो गया था। वो दवाई के लिए जब राजीव को फोन लगाया तो राजीव के आवाज में लड़खड़ापन महसूस हुआ. फोन करने वाले व्यक्ति को लगा कि राजीव का एक्सीडेंट हो गया है तो वह इस बात की जानकारी परिवार वाले को दिया और खुद भी राजीव को देखने के लिए गांव से पूर्णिया के लिए निकला। जब शख्स बड़ी नहर सौतारी गांव के पास पहुंचा तो देखा राजीव लहूलुहान है. उसे उठाकर पूर्णिया एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए पहुंचाया और इस बात की जानकारी परिजनों को दी
परिजन भी अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। इधर, इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई। राजीव पर चाकू से हमला किया गया था। वहीं घटनास्थल से राजीव का मोटरसाइकिल भी गायब था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना की जानकारी के हाट थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर राजीव के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।