भारत विकास परिषद की ओर से मेगा हेल्थ कैम्प का हुआ आयोजन, 450 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
ARWAL : आज स्वतंत्रता सेनानी पंडित यदुनंदन शर्मा एवं किसान मजदूर नेता त्रिवेणी शर्मा की जन्मस्थली में भारत विकास परिषद अनुग्रहपुरी शाखा केअध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में एक निःशुल्क मेगा हेल्थ सह कोविड जागरूकता शिविर कार्यक्रम बंशी प्रखंड के मंझियामा में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में फिजिशियन डॉ नीरज कुमार, डॉ चंद्र किरण, कर्नल डी एन सिंह, हड्डिरोग विशेषज्ञ डॉ विमलेंदु बिमल, सर्जन डॉ राजेश्वर शर्मा, डॉ आशीष प्रसाद, डॉ कौशल कुमार, यूरोलोजिस्ट डॉ शैलेन्द्र कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा सिन्हा, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ ऋषिकेश, डॉ बी डी शर्मा, डॉ विजेंद्र कुमार के द्वारा लगभग 450 लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही लोगों को निःशुल्क दवा भी दी गई। साथ ही कोविड वैक्सीन लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
इस शिविर में 40 बर्ष से ऊपर के लोगों और कोविड से ठीक हुए लोगों के बीपी, शुगर की जांच की गई। जिसमें 50-55 लोगों को मधुमेह का पता चला। इस शिविर के आयोजन में विकास कुमार तथा सत्यानंद शर्मा की अहम भूमिका रही। भारत विकास परिषद के द्वारा सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद की ओर से क्षेत्रीय सचिव के रूप में अमृतेश कुमार, एग्जेक्युटिव सदस्य राधेकान्त, प्रो. शांति सिंह, चिंता कुमारी, प्रो.कुसुम कुमारी, मनोज कुमार, विकास कुमार, सत्यानंद शर्मा, उमेश सिंह, रंजीत कुमार एवं अन्य परिषद सदस्य उपस्थित रहें। राधेकान्त ने सतीश के साथ अन्य ग्रामवासियों को भारत विकास परिषद की ओर से सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया।