गोपालगंज सदर अस्पताल का राज्य महादलित आयोग के सदस्य ने किया निरीक्षण, मरीजों को मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा

GOPALGANJ : राज्य महादलित आयोग के सदस्य बुधवार की देर शाम गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजो से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डो में घूम कर निरीक्षण किया। वही एक मरीज के परिजन ने ब्लड चढ़ाने के लिए पैसे लिए जाने की शिकायत की।
इस संदर्भ में बताया जाता है की राज्य महादलित आयोग के सदस्य अरुण मांझी पटना से गोपालगंज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। साथ ही इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों की हाल चाल जाना। इसके बाद मरीजों से पूछा की कोई दिक्कत तो नही है। दवा मिलता है की नही। इसी बीच एक मरीज के परिजन ने कहा की यहां स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ब्लड चढ़ाने के लिए 20 रुपए लिया जा रहा हैं। जिसके बाद आयोग के सदस्य भड़क गए और स्वास्थ्य कर्मी की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा।
इस संदर्भ में राज्य महादलित आयोग के सदस्य अरुण मांझी ने बताया की हम लोग आयोग से आए है। आयोग का काम है कि गरीब के लिए बने सदर अस्पताल में पर्याप्त सुविधा मिल पा रही है की नहीं। क्योंकि सदर अस्पताल में अधिकांश गरीब गुरबा ही ईलाज कराने आते है। बड़े-बड़े लोग तो वीआईपी हॉस्पिटल में ही जाते हैं। हमारा ही गरीब परिवार यहां आता है। इसलिए सदर अस्पताल के निरीक्षण करने आए हैं कि यहां समुचित व्यवस्था है या नहीं। दवा मिल रहा है कि नहीं। कोई बाहर से तो दवा नहीं मंगाई जा रही है।
लेकिन यहां आकर जांच के बाद संतुष्ट है कि यहां दवा भी मिल रहा है और खून भी मिल रहा है। पब्लिक के द्वारा बताया गया है जो संतुष्टि लायक है। कहीं से कोई परेशानी की बात नहीं है। वही नर्स द्वारा ब्लड चढ़ाने के लिए लिए गए पैसे के बारे में कहा कि इसको लेकर सिविल सर्जन द्वारा पहचान कर जांच की जाएगी और कार्यवाई की जाएगी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट