नालंदा में नदी में डूबने से अधेड़ की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

नालंदा में नदी में डूबने से अधेड़ की हुई मौत, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

NALANDA : जिले के मानपुर थाना बिलासपुर गांव में नदी में डूबकर अधेड़ की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक की पहचान भुवनेश्वर पासवान के 50 वर्षीय पुत्र प्रताप पासवान के रूप में की गयी है। 

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह खेत देखने गए थे। इसी दौरान शौच के क्रम में नदी में पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए। आस-पास कोई लोग नहीं थे। इस कारण उन्हें कोई बचा नहीं सका। काफी देर बाद जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया। इसी दौरान नदी में उपलाया हुआ उनका शव मिला। 

घटना की जानकारी मिलते ही सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अस्पताल पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दिया। वहीँ मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि नदी में डूबने से अधेड़ की मौत हुई है। शव का  पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks