गर्दन रेतकर अधेड़ की हत्या, खेत में लाश फेंक कर अपराधी हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस
नालंदा थाना इलाके के नीरपुर गांव के खंधा से पुलिस ने अधेड़ के शव को बरामद किया है। शव का गर्दन रेता हुआ है । ग्रामीण में चर्चा है कि गला रेतकर हत्या करने के बाद शव को यही छोड़कर बदमाश फरार हो गया ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई थी । सब की पहचान नहीं हुई है धारदार हथियार से गर्दन रेता हुआ है। आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ।शव की पहचान के लिए पोस्टमार्टम के बाद सदर अस्पताल सुरक्षित रखा गया है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय
Editor's Picks