मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद मंत्री आलमगीर आलम ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस विधायक दल का नेता पद भी छोड़ा
DESK. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लिखे पत्र में आलम ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।
वहीं आलम ने एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे एक अन्य पत्र में कहा, "मैं झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से अपना इस्तीफा सौंपता हूं। मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सीएलपी नेता के रूप में काम करने और सेवा करने का अवसर दिया।" प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 मई को कांग्रेस नेता को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था, उसके कुछ दिनों पहले ही उनके सहयोगी से जुड़े परिसरों से करीब 32 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई थी।
राज्य में विपक्षी भाजपा ने पिछले सप्ताह आलम को चंपई सोरेन मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने आलम के सभी चार विभागों - संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज - का प्रभार अपने हाथ में ले लिया था।
पाकुड़ से 70 वर्षीय विधायक को पिछले महीने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत केंद्रीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में हिरासत में लिया गया था।