बेगूसराय में पैसों के लेन-देन के विवाद में बदमाशों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

BEGUSARAI : 20 अगस्त की शाम जिले के चेरियाबरियारपुर थानान्तर्गत ग्राम कुंभी के निवासी धीरज कुमार उम्र 26 वर्ष पे० सुभाष महतो की अपराधियों के द्वारा खोदाबंदपुर थानान्तर्गत ग्राम चकवानाथ पोखर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस संबंध में आवेदक कृष्णदेव महतो के लिखित आवेदन के आधार पर खोदाबंदपुर थाना कांड सं0 245 / 23, दिनांक 20.08.23 धारा-302 / 120बी0 / 34 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान बेगूसराय के द्वारा घटना के उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अंचल निरीक्षक मझौल पु०नि० दीपक कुमार यादव, पु०अ०नि० सुदीन राम थानाध्यक्ष खोदावंदपुर थाना, सशस्त्र बल खोदावंदपुर थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।

गठित टीम के द्वारा सूचना / आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए इस घटना में संलिप्त अपराधी सतीश पासवान उम्र 37 वर्ष पे० स्व० रामलगन पासवान सा० + थाना खोदाबंदपुर जिला- बेगूसराय को घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा इस हत्याकांड में अपना अपराध स्वीकार किया गया। 

पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त के बताया गया कि अपने अन्य सह अपराधियों के साथ मिलकर पैसे के लेन देन में हुए विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट