विधायकों का कोई वैल्यू नहीं....इस मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हुआ शोर-शराबा, शिक्षा मंत्री के जवाब से नाराज हुए विधायक

विधायकों का कोई वैल्यू नहीं....इस मुद्दे पर विधानसभा में जमकर हुआ शोर-शराबा, शिक्षा मंत्री के जवाब से नाराज हुए विधायक

पटनाः बिहार विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने विद्यालय प्रबंध समिति का सवाल उठाया. विधाय़कों ने कहा कि इस समिति के अध्यक्ष विधायक होते हैं. लेकिन हेडमास्टर की आज हैसियत इतनी कि विद्यालय प्रबंधन समिति का जो निर्णय होता है,उसका भी अनुपालन नहीं किया जाता. सत्ताधारी विधायक निरंजन मेहता ने यह सवाल उठाया. इसके बाद विपक्षी सदस्य भी साथ हो गए और कहा कि विधायकों की प्रतिष्ठा से खेला जा रहा है. 

इस पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया. विजय चौधरी ने कहा कि सदस्य निरंजन मेहता ने रात्रि प्रहरी के मानदेय का सवाल उठाया है. हम आश्वस्त करते हैं कि 15 दिनों में सरकार इस पर अमल करेगी. इस पर प्रश्नकर्ता विधायक ने आपत्ति जताई और कहा कि अधिकारियों ने आपको गलत जानकारी दी है. इस पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आपको लगता है कि प्रश्न का उत्तर गलत है, तो हमें लिखकर दें, हम इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएंगे. हालांकि विपक्षी विधायकों ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के तौर पर विधायक होते हैं. लेकिन यहां विधायकों को अपमानित किया जा रहा है.सदन की एक मेटी बनाई जाए,ताकि जांच हो सके. इसके बाद मंत्री ने कहा कि सदस्यों ने जो पूरक सवाल पूछा है वह इस सवाल से जुड़ा हुआ नहीं है. इशके बाद विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे और वेल में पहुंच गए.   

Editor's Picks