दरंभगा एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के लिए मोदी सरकार ने दिए 918 करोड़ रुपए, यात्रियों को मिलेगी पहले से बेहतर सुविधा

दरंभगा एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण के लिए मोदी सरकार ने दिए 918 करोड़ रुपए, यात्रियों को मिलेगी पहले से बेहतर सुविधा

DARBHANGA : लगभग चार साल पहले शुरू हुए दरभंगा एयरपोर्ट आज के समय में व्यस्तम एयरपोर्ट में शामिल है। फिर भी अभी तक इस एयरपोर्ट का वैसा विकास नहीं हो सका है। अब इस स्थिति को बदलन की कवायद शुरू हो गई है। केंद्र सरकार के तरफ से दरभंगा एयरपोर्ट के विकास के लिए  918 करोड़ रूपये  की बड़ी राशि  मिली है। जिससे एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ही यहां यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा। इस बात की जानकारी दरभंगा के सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने की।

कवि कोकिल विद्यापति का मिले नाम

दरसअल, गुरूवार को दरभंगा हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक हुई । इस बैठक की अध्यक्षता सांसद सह समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर  ने की । बैठक के बाद उन्होंने  कहा के हमने राज्य सरकार और केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है कि दंरभगा एयरपोर्ट का नामकरण कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर किया जाए । साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों को  निर्देश  दिया कि फ्लाइट का किराया पारदर्शिता से लिया जाये और जल्द से जल्द एयरपोर्ट पर  आवश्यक यात्री सुविधाएं बहाल की जाए । 

देश के सफलतम एयरपोर्ट में शामिल

सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ गोपालजी ठाकुर ने कहा कि उड़ान योजना के अंतर्गत दरभंगा एयरपोर्ट देश के सफलतम एयरपोर्ट में शुमार है। सीमित संसाधनों व कम फ्लाइट होने के बावजूद यहां से लगभग 23 लाख यात्री अब तक हवाई सेवा का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दरभंगा में अत्याधुनिक एयरपोर्ट निर्माण के लिए 918 करोड़ की बड़ी राशि की स्वीकृति दे दी है। यहां 572 करोड़ की लागत से 52 एकड़ जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। उन्होंने मुख्य सड़क से वर्तमान एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग तक आवगमन के अलग-अलग आगमन व निकास द्वार का निर्माण करने के लिए जगह चिन्हित कर अग्रेतर कारवाई करने को कहा।

उन्होंने 2.4 एकड़ पर 36 करोड़ से निर्मित टर्मिनल बिल्डिंग व नवनिर्मित रनवे सहित अन्य चीजों के लोकार्पण व शिलान्यास के लिए विभागीय मंत्री को अनुरोध पत्र भेजने को कहा। उन्होंने कैटवन लाइटिंग लगाने में हो रहे देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह इसे लेकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करेंगे। उन्होंने एयरपोर्ट पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में स्थाई एयरपोर्ट डायरेक्टर की जरूरत है। 

इस दौरान चेयरमैन डॉ. गोपालजी ठाकुर ने एयरपोर्ट पर सुविधाओं पर ये निर्देश दिया जिसमें, 

  1. एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ को सुपुर्द किया जाए
  2. यात्री सुविधा को और बेहतर बनाया जाए
  3. दिव्यांगों के लिए ई- वाहन की सुविधा बहाल किया जाए
  4. एयरपोर्ट पर मैथिली में उद्घोषणा हो
  5. यात्रा किराया कम किया जाए
  6. एयरपोर्ट परिसर को नीलगायों सहित अन्य जंगली जानवरों से मुक्त किया जाए
  7. दरभंगा एयरपोर्ट से नयी एयरलाइंस कंपनियों के विमानों का परिचालन शुरू किया जाए
  8. दरभंगा से रांची सहित अन्य जगहों के लिए विमान सेवा शुरू किया जाए।

प्रभारी डीएम कुमार गौरव ने जिला प्रशासन से जुड़े कार्यों का जल्द समाधान करने एवं एयरपोर्ट पर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने पर सहमति जतायी। बीएसएफ 13 के कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ने एयरपोर्ट थाना एवं यातायात पोस्ट स्थापित करने का अनुरोध किया। बैठक में एडिशनल एसपी उपेन्द्र कुमार यादव, एयरपोर्ट डीएसपी संजीव कुमार, अवधेश कुमार, राकेश रंजन, सूरज, शिवेन्द्र कुमार पांडेय, कुंदन यादव, अविनाश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

बता दें कि पिछले दिनों  नगर विधायक संजय सरावगी ने यात्रा किराया व यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न विषयों को उठाया  था । उन्होंने कहा था कि दरभंगा एरयपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों से एयरलाइंस  कंपनी जयादा किराया लेती है। साथ-साथ उन्होंने एयरपोर्ट पर यात्री के होने वाले परेशानी के  मुद्दो को भी उठाया था ।

रिपोर्ट - रितिक कुमार

Editor's Picks