हाजीपुर में करंट लगने से मां-बेटी की मौत, बकरी के लिए खेत से चारा लेने गई थी दोनों, इसी दौरान हुआ हादसा

हाजीपुर में करंट लगने से मां-बेटी की मौत, बकरी के लिए खेत से चारा लेने गई थी दोनों, इसी दौरान हुआ हादसा

HAJIPUR  : वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के रामदौली गांव में करंट लगने से मौके पर मां बेटी की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया। वही परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। । मौके पर जूटे स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बिदुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही बिदुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान स्थानीय राकेश महतो की पत्नी सीमा देवी एवं बेटी सिमरन कुमारी के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार सीमा देवी अपनी बेटी सिमरन कुमारी के साथ बकरी के चारा लाने के लिए केला बगान में गुरुवार की दोपहर गई थी। इसी दौरान बिजली की करंट लगने से मां बेटी की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि राकेश महतो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। सीमा देवी इस दुनिया में अपनी तीन छोटी-छोटी बच्ची को छोड़कर चली गई। 

घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि करंट लगने से मां बेटी की मौत होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

Editor's Picks