मुजफ्फरपुर में चार बच्चों की माँ प्रेमी के साथ हुई फरार, पति की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : किसी ने सच ही कहा है की प्यार की कोई उम्र नहीं होती। प्यार की कोई सीमा नहीं होती। प्यार जब किसी से हो जाए तो बस हो जाए। आपको बताते चलें कि मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिला है। दरअसल पूरा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र का है। जहां जहां चार बच्चे की मां को एक युवक से प्यार हो गया। वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़ अपने दो बच्चे को ले घर से एक युवक के साथ फरार हो गयी। 

जिसके  बाद फरार महिला के पति के द्वारा सदर थाने में अपने पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। वहीं प्राथमिक दर्ज होने के बाद सदर थाने की पुलिस लगातार इस मामले के उद्वेदन को लेकर कार्रवाई कर रही थी। इसी बीच सदर थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की उक्त महिला अपने आशिक के साथ मुजफ्फरपुर पहुंची है। वही सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला से उक्त महिला को उसके आशिक के साथ धर दबोचा। आपको बता दें कि महिला का आशिक भी सदर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है।

जब मामले में महिला के पति से जब हमने बात की तो उसने बताया कि हमारी शादी को तकरीबन 14 वर्ष हो गया और हमारे चार बच्चे हैं। इससे पहले भी मेरी पत्नी दूसरे युवक के साथ फरार हो गई थी। लेकिन लोक लाज और समाज के डर से एक मौका मैंने अपने पत्नी को दिया था। लेकिन पुनः एक बार फिर मेरे मौका देने का फायदा उठाकर वह दूसरे युवक के साथ दोबारा फरार हो गई। जिसके  बाद आज सदर थाने की पुलिस के द्वारा पकड़ी गई है । वही मामले में सदर थाने की पुलिस ने बताया कि बीते दिनों एक युवक के द्वारा अपने पत्नी की अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी। 

जिसके बाद मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच सूचना प्राप्त हुई की अपहृत महिला अपने आशिक के साथ मुजफ्फरपुर पहुंची है। जिसके बाद महिला को उसके आशिक के साथ काजी महमदपुर थाना क्षेत्र के आम गोला से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट