बेटे की हरकतों से आजीज थी मां, 40 हजार सुपारी देकर करवा दी हत्या

PATNA : जिले में एक मां द्वारा अपने ही जवान बेटे की सुपारी देकर हत्या करवाने का मामला सामने आया है। दरअसल पिछले 7 अप्रैल को जिले के खुसरुपुर थाना क्षेत्र के भुस गांव में मिंटू राम नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में युवक की हत्या में उसके मां का हाथ होना सामने आया है।
पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि बेटे की हरकत और उसकी आदत से तंग आकर उसकी मां ने अपने जवान बेटे की हत्या करा दी थी। मां ने इसके लिए एक कुख्यात को 40 हजार की सुपारी दी थी। उस घटना के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मृतक मिंटू की मां रेणु देवी, धर्मवीर कुमार व श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया। रेणु ने धर्मवीर को मिंटू की हत्या के लिए सुपारी दी थी।
पुलिस ने बताया कि मिंटू छेड़खानी और चोरी के आरोप में पिछले साल जेल गया था। वह बार-बार मां रेणु से पैसा लेता था और नहीं देने पर मारपीट भी किया करता था। उसने मकान और जमीन गिरवी रखकर कुछ लोगों से पैसे भी ले लिए थे। उसकी करतूतों से मां तंग आ गई थी। इसलिए उसकी हत्या कराने का फैसला ले लिया।
मां ही मिंटू को साथ लेकर आई कि एक व्यक्ति है जो 50 हजार रुपए देगा। साथ चलो। वह उसे ट्रेन से लेकर आई। टेका बिगहा स्टेशन उतरी और आकाश होटल के पीछे टाल क्षेत्र में लेकर चली गई। वहां अपराधियों ने मां के सामने ही मिंटू को लाठी-डंडों की बौछार कर घायल कर दिया फिर गोली मारकर हत्या की दी।