मोतिहारी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर बरामद किये 94.52 लाख भारतीय और नेपाली रूपये
MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस की कार्रवाई में 34 लाख 34 हज़ार 500 भारतीय रूपये के साथ 60.18 लाख नेपाली रूपया बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है की लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर सूचना प्राप्त हुई की रक्सौल थाना क्षेत्र के नागा रोड के एक घर में रूपये रखे गए हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल एवं जिला आसूचना इकाई ने रक्सौल थानातर्गत नागा रोड स्थित एक निजी मकान में छापेमारी कर झोले में रखे कैश बरामद किया गया।
पूछताछ के क्रम में संतोष जनक उत्तर नहीं मिलने पर विडियोग्राफी कराते हुए मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पैसे की गिनती की गई, जहाँ 34,34,500 भारतीय रूपया और 60,18,000 नेपाली रूपया (कुल-94.52 लाख नगद राशी) बरामद हुआ। साथ ही नोट गिनने का एक मशीन भी बरामद किया गया है।
इस संदर्भ में आयकर विभाग को सूचित करते हुए, रक्सौल थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं। छापेमारी दल में शिखर चौधरी, सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर, मोतिहारी, धीरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल, पु०नि० राजीव नंदन सिन्हा थानाध्यक्ष, रक्सौल थाना और जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी शामिल थे।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट