क्राइम कंट्रोल व अनुसंधान में तेजी को लेकर मोतिहारी एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, 5 थानेदार और 2 सर्किल इंस्पेक्टर का किया ट्रांसफ़र और पोस्टिंग, देखे लिस्ट...

क्राइम कंट्रोल व अनुसंधान में तेजी को लेकर मोतिहारी एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, 5 थानेदार और 2 सर्किल इंस्पेक्टर का किया ट्रांसफ़र और पोस्टिंग, देखे लिस्ट...

MOTIHARI : मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार ने क्राइम कंट्रोल ,विधि व्यवस्था व कांडों के निष्पादन को लेकर पुलिस महकमा में बड़ा फेरबदल किया है। एसपी ने 5 थानेदार व 2 सर्किल इंस्पेक्टर का ट्रांसफर पोस्टिंग किया है। एसपी ने डीआईजी से अनुमोदन के बाद प्रशासनिक सुगमता, कार्यहित व विधिव्यवस्था बेहतर को लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है।

मोतिहारी एसपी ने मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय को सुगौली अंचल व सुगौली अंचल इंस्पेक्टर अनिल सिन्हा को मधुबन अंचल के जिम्मेवारी दिया गया है। वही हरसिद्धि थाना अध्यक्ष नवीन कुमार को हटाकर साइबर थाना की नयी जिम्मेवारी दिया गया है। वही पचपकडी थाना अध्यक्ष अंजन कुमार को हरैया, हरैया थाना अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह को राजेपुर,राजेपुर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार को पचपकडी व पुअनि निर्भय कुमार राय को जिला आसूचना इकाई से हरसिद्धि थाना का कमान दिया गया है।

बताते चलें की हरसिद्धि थाना हमेशा से सुर्खियों में रहा है। इस थाना में पोस्टेड अधिकांश थाना अध्यक्ष बिना कार्यकाल पूरा किए ही लाइन क्लोज व कार्रवाई के शिकार होते है। हरसिद्धि थाना जिला के बड़े थाना में आता है ।हरसिद्धि थाना में 2020 में मनोज कुमार सिंह के जाने के बाद से अभी चार वर्ष में 5 थानेदार बदले गए। मनोज कुमार सिंह के बाद शैलेन्द्र कुमार सिंह एक वर्ष पूरे करने के पहले ही मटियारिया कांड में स्पेंड हुए। उसके बाद प्रमोद पासवान का पोस्टिंग हुआ। वह भी एक वर्ष से कम में ही कार्रवाई होने पर बदले गए। 

उसके बाद ज्वाला सिंह को थानेदार बनाया गया वह भी लगभग डेढ़ वर्ष के अंदर ही जहरीली शराब कांड में कार्रवाई होने के कारण जाना पड़ा। उसके बाद विक्रांत सिंह की पोस्टिंग हुई। उनका कार्यकाल मात्र डेढ़ माह ही रहा। उसके बाद नवीन कुमार थानेदार बने। उनका भी 3 माह में ट्रांसफर हो गया। वही नया कमान निर्भय राय को दिया गया है। हरसिद्धि थाना बड़ा क्षेत्र होने के साथ साथ शराब तस्करों व क्राइम का जोन भी माना जाता है।हरसिद्धि थाना में पोस्टेड थानेदार के लिए क्राइम के साथ साथ शराब तस्करों पर लगाम लगाना भी चुनौती होती है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks