बिहार राज्य फुटबॉल अंडर 15 बालक प्रतियोगिता का सांसद ने किया उद्घाटन, पहले मैच में दरभंगा टीम का दिखा जलवा

बिहार राज्य फुटबॉल  अंडर 15 बालक प्रतियोगिता का सांसद ने किया उद्घाटन, पहले मैच में दरभंगा टीम का दिखा जलवा

भागलपुर 20 जुलाई 2024,खेल विभाग बिहार राज खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में भागलपुर के सैनडिस्क कंपाउंड में आयोजित राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर 15 बालक प्रतियोगिता का उद्घाटन  माननीय संसद श्री अजय कुमार मंडल, जय नारायण कुमार जिला खेल पदाधिकारी के द्वारा संयुत रूप से बैलून उड़ा कर एवं प्रतियोगिता का झंडोतोलन कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।   

प्रतियोगिता में आज पहला मैच लखीसराय बनाम दरभंगा के बिच खेला गया दरभंगा ने लखीसराय को 3-0 से हराया पहला गोल जर्सी No 10 ने 3 मिनट पर अलीन अल्बट ने किया दूसरा गोल भी अलीन अल्बट ने 10 मिनट पर किया तीसरा गोल जर्सी No 9 नबाबुल हक ने 44 मिनट पर किया।  पहले मैच में रेफरी सुरेश कुमार राय सुनील चंद्रवंशी प्रिंस कुमार एवं राकेश कुमार थे।

 दूसरा मैच पश्चिम चंपारण बनाम जहानाबाद के बीच खेला गया जिसमें पश्चिम चंपारण ने जहानाबाद को दो गोल से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया पश्चिम चंपारण की तरफ से पहला गोल अर्जुन कुमार जर्सी नंबर दो एवं दूसरा गोल साजिद आलम जर्सी नंबर 10 के द्वारा किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका में बृजेश कुमार इरशाद मलिक कैलाश पंडित एवं सिद्धेश कुमार सिद्धार्थ रहे । 

आज का अंतिम मैच कटिहार बनाम जमुई के बीच खेला गया जिसमे कटिहार और जमुई की टीम के बीच बराबरी पर मैच रहा 1-1 कटिहार की ओर से जर्सी No 5 सोनू सोरेन 11मिनट पर गोल किया और जमुई की ओर से जर्सी No 20 शशि हसदा ने 46 मिनट पर गोल की दोनों टीम अगली मैच खेलेगी । 

11 जिलों की टीम पहुंची

आज प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 11 जिलों की खिलाड़ी उपस्थित हुए, जिनमें भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, जमुई, पश्चिम चंपारण, कैमूर, लखीसराय, दरभंगा, सारण और जहानाबाद इत्यादि की टीम उपस्थित हुई।  कल की प्रतियोगिता का मैच सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होंगे। इस अवसर पर सचिव जिला फुटबॉल संघ मो0 फारुख आजम , सचिव जिला वॉलीबॉल संघ श्री अजय राय ,सचिव जिला एथलेटिक्स संघ मो0 नसर आलम , सचिव जिला वेट लिफ्टिंग संघ श्री नीरज कुमार , उपाध्यक्ष जिला वॉलीबॉल संघ श्री निखिल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे माउंट कार्मल एवं भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों के द्वारा बैंड पर मार्च पास्ट एवं अतिथि गण का स्वागत किया गया किलकारी के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

भागलपुर से balmukund kumar की रिपोर्ट

Editor's Picks