सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर किया अटैक, कहा जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर अल्पसंख्यक और दलित वर्ग को कर रहे टारगेट
KATIHAR : जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अल्पसंख्यक और दलित वर्ग को टारगेट कर रहे हैं। कटिहार में आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने आए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को नफरत की राजनीति छोड़ विकास की राजनीति करने का सलाह दिया।
उन्होंने कहा कि गिरिराज दादा हमेशा सांप्रदायिकता की राजनीति करते हैं अब उनको इससे बाहर निकलना चाहिए। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर जनसंख्या कानून लागू होना चाहिए। लेकिन इसी बहाने से समाज के किसी जाति धर्म को टारगेट करना गलत है।
उधर पप्पू यादव के इस आरोप पर पलटवार करते हुये बिहार सरकार के मंत्री सह कटिहार के प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि ऐसा आरोप बेबुनियाद है। बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि जो दो बच्चा पैदा करते हैं। वह देश के बारे में सोचते हैं और ऐसा नहीं करने वाले सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं।
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट