मुजफ्फरपुर में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी आजाद ठाकुर गिरफ़्तार, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

मुजफ्फरपुर में 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी आजाद ठाकुर गिरफ़्तार, पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

MUZFFARPUR :  मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहा पुलिस ने 50 हज़ार रूपए का इनामी कुख्यात अपराधी आजाद ठाकुर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी पर कई संगीन मामले दर्ज है. पुलिस को इस अपराधी की पुलिस को काफ़ी समय से तालाश थी 

 पूरे मामले को लेकर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि विगत 1 वर्ष से मुजफ्फरपुर पुलिस वांछित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर एसटीएफ की मदद से उन्हें गिरफ्तार कर रही है. समय-समय पर उनके विरोध इनामी राशि भी घोषित की जाती है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा से पुलिस ने कुख्यात वांछित अपराधी आजाद ठाकुर को गिरफ्तार किया है. 

जिस पर पुलिस ने 50 हज़ार रुपया का इनाम घोषित कर रखा था. इस पर एससी एसटी एक्ट, लुट, रंगदारी और मारपीट जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। पुलिस को इसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। वहीं गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है 

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks