नालंदा में कुएं में गिरी गाय, रेस्क्यू कर तीन घंटे के बाद निकाला गया बाहर, दम घुटने से हो गई मौत

नालंदा में कुएं में गिरी गाय, रेस्क्यू कर तीन घंटे के बाद निकाला गया बाहर, दम घुटने से हो गई मौत

NALANDA : बिहार थाना इलाके के धनेश्वरघाट गुफापर मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी के कुएं में एक गाय गिर गई। गाय की आवाज सुन आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना नगर निगम को दिया। नगर निगम के जेसीबी की मदद से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं के बगल की मिट्टी खोदकर उसे बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

पशु पालक किसान राजू यादव और श्रवण यादव ने ठाकुरबाड़ी कमेटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुआं बहुत पुराना है। अब इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है तो इसको बंद कर देना चाहिए था। मगर उसके ऊपर एक पटरा रख दिया गया है।

किसान ने बताया की गाय उस पटरी के ऊपर बैठी और नीचे गिर गई। वहीँ कहा की बच्चा या किसी और आदमी के साथ भी यह घटना घट सकती थी।

नालंदा से राज की रिपोर्ट


Editor's Picks