नालंदा पुलिस ने चोरी रोकने के लिए की अनोखी पहल, कहा घर बंद कर बाहर जायें तो करें यह काम...

नालंदा पुलिस ने चोरी रोकने के लिए की अनोखी पहल, कहा घर बंद कर बाहर जायें तो करें यह काम...

NALANDA : ठंड में चोरी की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती है। वजह यह है की ठण्ड की वजह से लोग अपने अपने घरों में दुबके होते हैं। जिसका फायदा चोर उठा ले जाते हैं। इस भय के कारण लोग चाह कर भी घर छोड़कर मौज मस्ती करने हिल स्टेशन या फिर अन्य जगह नहीं जा पाते हैं।

शहर में सक्रिय चोर गिरोह  इस कदर हावी है कि घर में मकान में ताला लगते ही रात क्या दिन के उजाले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं।  इसके बाद पीड़ित सिर पीटते रह जाते हैं। लेकिन उनके सामानों की पुलिस द्वारा रिकवरी नहीं हो पाती है।

इसी कड़ी में शहर में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए नालंदा पुलिस द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। नालंदा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि वह घर बंद कर कहीं जाना चाह रहे हैं तो इसके पूर्व इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दें। 

ताकि पुलिस उन जगहों पर सजग रहे और चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जा सके। मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद ने बताया कि टीओपी को उस इलाके की जिम्मेवारी दी जायेगी कि मकान की सुरक्षा का ख्याल रखेंगे।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks