लालू यादव की बदौलत पीएम बने नरेंद्र मोदी, तेज प्रताप के बयान पर बीजेपी के 'सम्राट' का पलटवार, कहा- इसमें कहां दोमत हैं, लालू जी के....

लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलतचल तेज है। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि पीएम मोदी को प्रधानमंत्री लालू यादव ने बनाया था इसलिए पीएम को लालू यादव से मोह है और वो राजद का प्रचार करने के लिए बिहार आते हैं। जिसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि हां इसमें कोई दोहमत थोड़ी है।

सम्राट चौधरी ने कहा कि, "इसमें कहां दोमत हैं, लालू जी के कुकृत्य से भाजपा का नेतृत्व बड़ा होता है, और उनको पत्ता ही नहीं है कि उनके पापा को मुख्यमंत्री भाजपा ने बनाया था। सम्राट ने तेज प्रताप के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव के बुरे कर्मों से भाजपा का नेतृत्व बड़ा होता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाने वाली पार्टी भाजपा ही है। 

वहीं लालू यादव के 15 वर्षों की राजनीति का हिसाब मांगते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, 15 साल राज किए हैं तो हिसाब तो मांगेंगे ना, 15 साल के राज का एक एक हिसाब देना होगा, चारा खाया था लालू जी ने, अलकतरा खाया लालू जी ने, हिसाब कौन देगा, रेलवे के बदले जमीन मांगा था लालू जी ने तो हिसाब कौन देगा। लालू यादव को हर घोटाले का हिसाब देना होगा।

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने कहा है कि, प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह है। लड़ाई अलग चीज है। हमारे बहन की शादी में सैफई जी आए थे, मुलायम सिंह आए थे, प्रधानमंत्री आए थे। व्यक्तिगत संबंध तो सबसे रहता है। पीएम मोदी बिहार आकर लालू यादव का प्रचार कर रहे हैं अंदर ही अंदर, लालू जी के प्रति बार बार उनको खिंचाव होता है... क्योंकि उनके बदौलत ही वो प्रधानमंत्री बने हैं।