ककोलत में प्रकृति का कहर, लगातार हो रही बारिश के कारण आया सैलाब, प्रवेश पर लगी रोक
नवादा- बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात में एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के थाली अंतर्गत ककोलत जलप्रपात में अचानक बाढ़ आ जाने से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण ककोलत के जाल में वृद्धि हुई। जिसके कारण पूरे कुंड परिसर में पानी भर गया। झरने का पानी इतना भयानक रूप ले लिया कि हर कोई देख भौचक रह गया।
मौके पर मौजूद ककोलत के केअर टेकर यमुना पासवान ने सभी सैलानियों को कुंड से बाहर निकाला। बाद में वन विभाग की टीम ने सभी को नीचे उतारा।फिलहाल ककोलत जलप्रपात में प्रवेश पर सभी के लिए रोक लगा दी गई है।
आपको बता दें हर साल ककोलत में बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है फिलहाल कोई भी अप्रिय खबर की सूचना नहीं है।
Editor's Picks