गया में नवभारत जागृति केंद्र ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान, ग्रामीणों को दी गई साफ़ सफाई की जानकारी
GAYA : गया में आज नव भारत जागृति केंद्र सिलौंजा और एसबीआई फाउंडेशन के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया। बोधगया के बरबट्टा गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक कार्यक्रम किया गया, जिसमे स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। ये कार्यक्रम डॉ एसएफ आमीन और सहायक परियोजना समन्वयक मोहमद नईम के नेतृत्व में आयोजित की गई।
डॉ एसएफ आमीन ने ग्रामीणों को बताते हुए कहा की अपने शरीर के साथ अपने घर के आस पास साफ सफाई पर भी ध्यान रखें। तभी आप स्वस्थ रह सकते है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया की अपने खान पान पर भी विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा उक्त गांव के नाली को ग्रामीणों की मदद से साफ सफाई कराई गई। साथ ही दो सौ किशोरियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया और बच्चो को डीटॉल साबुन दी गई।
गौरतलब है की नवभारत जागृति केंद्र और एसबीआई फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से बोधगया के 20 गांव में प्रत्येक माह मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा कैंप लगाया जाता है और ग्रामीणों की नि:शुल्क उपचार की जाती है। आज के इस स्वास्थ्य शिविर में बरबट्टा गांव के आंगनबाड़ी सेविका नीलम देवी ,वार्ड सदस्य कैली देवी,और आशा का अहम योगदान रहा। इस कार्यक्रम में रंजन कुमार,दिलीप कुमार शर्मा, जेनिस कुमार,हरिशंकर की अहम भूमिका रही।
गया से संतोष की रिपोर्ट