NAWADA CRIME : किराए को लेकर ऑटो चालक-यात्री के बीच झगड़े को सुलझाने गई पुलिस बेवजह पिस गई, गाड़ी में हुई तोड़फोड़

NAWADA CRIME : किराए को लेकर ऑटो चालक-यात्री के बीच झगड़े को सुलझाने गई पुलिस बेवजह पिस गई, गाड़ी में हुई तोड़फोड़

NAWADA : नवादा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां दो लोगों की विवाद को सुलझाने गई 112 के आपातकालीन सेवा गाड़ी पर हमला किया गया है। जिसमें गाड़ी का शीशा टूट गया है। 

पूरा मामला रोह प्रखंड के विजयनगर पास का है। जहां ई रिक्शा चालक व पैसेंजर में किराया को लेकर विवाद हुआ था और इसी दौरान 112 पुलिस को सूचना मिली थी और सूचना पर पुलिस मौका पर पहुंची थी। तभी गांव के कुछ बदमाश लोगों के द्वारा पुलिस की गाड़ी पर रोड़बाजी कर दी गई हैं। जिसके बाद गाड़ी का शीशा टूट गया है। जहां आपातकालीन सेवा 112 के टीम के पीटीसी अविनाश भारती के लिखित आवेदन की शिकायत पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। जहां ई रिक्शा चालक पशु राजवंशी और यात्री अरविंद कुमार को हिरासत में लिया गया है। वहीं मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। 

बता दें कि इन दिनों बदमाशों का हौसला काफी बुलंद देखने को मिल रहा है. हालांकि इन बदमाशों पर कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं पुलिस के गाड़ी पर  बदमाशों ने हमला किया है.उन पर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.

REPORT - AMAN SINHA


Editor's Picks