NAWADA FIRE : नवादा अग्निकांड में अपन घर गंवानेवाले दलितों के लिए नए मकान बनाकर देगी कांग्रेस, घटना पर राहुल गांधी जता चुके हैं चिंता
NAWADA : दो दिन पहले नवादा जिले में दलितों के 80 से ज्यादा घर जलाने की घटना के बाद कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस ने कहा कि इस अग्निकांड में जितने परिवारों ने अपना घर खोया है, पार्टी उनके लिए नए घर बनाकर देगी। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि नवादा में हुई घटना पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपना दुख जाहिर किया था।
नवादा की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों से हम पूछना चाहते हैं इस तरीके की घटना घटी तो किसकी जवाबदेही है। महज छोटे जमीन के मामले को लेकर जिनके घर जलाया गया उनके पास भी पेपर है और जिनका घर जलाया गया उनके पास भी पेपर है। जब तक फैसला नहीं हो जाता इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए थी
नीतीश सरकार को सात दिन की मोहलत
अखिलेश प्रसाद सिंह ने वहां घोषणा की है कि अगर सरकार 7 दिनों के अंदर अगर इनका घर नहीं बनवाती है तो कांग्रेस पार्टी अपने खर्चे से उनका घर बनवाए।
मांझी जी का जो बयान आया या फिर भाजपा के नेताओं का बयान आ रहा है वही लोग सरकार में है कोई भारत सरकार में है तो कोई राज्य सरकार में मंत्री है। किसी को वहां जाने की फुर्सत नहीं है। हमने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जल्द इस मामले को सुलझाइए, वर्ना हम लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे
स्मार्ट मीटर पर बोले अखिलेश सिंह
स्मार्ट मीटर के माध्यम से जो हम लोगों को चूना लगाया जा रहा है सरकार को गंभीरता से लेनी चाहिए। हर जिले में हत्या हो रही है रोज रॉबरी हो रही है। पटना जैसे शहर में चेन छीना जा रहा है,लॉ एंड ऑर्डर अस्त व्यस्त है।
राहुल गांधी को भाजपा दे रही धमकी
राहुल गांधी जी नेता विपक्ष है और कई राज्यों से 1..हफ्ते में नही बल्कि कई राज्यों से जान से मारने की धमकी मिल रही है,जुबान काटने की धमकी मिल रही है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मंत्री बयान दे रहे है। दुनिया में कहीं भी प्रधानमंत्री से कम नेता विपक्ष का स्थान नहीं होता,तकलीफ इस बात की है और ये शर्मनाक है कि इस देश का प्रधानमंत्री और उनके पार्टी के तरफ से एक शब्द नही आया..
भारतीय जनता पार्टी के लोगों को कहना चाहता हूं इन धमकियों से आपके लोग डरते होंगे,हम इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर अभी अभी नया है,असलियत को गलत शब्दों में रख दिया। पूरी बीजेपी राहुल गांधी के भाषण से आतंकित हो चुकी है।