Nawada Fire News : यादवों ने दलितों का घर फूंका! राजद समर्थक लगातार कर रहे अत्याचार, जीतन राम मांझी का बड़ा हमला, राहुल-तेजस्वी पर बरसे
Nawada Fire News : बिहार के नवादा में दलित समुदाय के दर्जनों लोगों के घरों में आग लगाने कि घटना पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसे एक बड़ी साजिश करार दिया है. उन्होंने इस घटना के पीछे लालू यादव की पार्टी राजद के समर्थकों का हाथ होने का कथित दावा किया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा की नवादा में मुसहर, चमार ओर दुसाध जाति के लोग वर्षों वर्षों से एक जगह रहते हैं. लेकिन यादव समाज के कुछ लोगों कि उस जमीन पर नजर है. इसलिए दुसाध जाति के कुछ लोगों को साथ लेकर यादव समाज के लोगों ने दलितों के घरों में आग लगाने का काम किया. उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें करीब 12 लोग यादव जाति के हैं.
उन्होंने राजद पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि शुरू से ही इनके समर्थकों द्वारा दलितों की जमीनों पर कब्जा किया जाता रहा है. इसे लेकर बिहार विधानसभा में भी उन्होंने अपनी बातें रखी थी. अब वही घटना नवादा में हुई है. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे देश में विपक्ष की विचित्र लीला है, विपक्ष के लोग पहले दलितों पर अत्याचार करवातें हैं फिर उस घटना को मुद्दा बनाकर सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठाते हैं। नवादा की घटना में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें 90 फीसदी लोग एक जाति विशेष के हैं और राजद समर्थक हैं। राहुल गांधी जी अब इस पर कुछ बोलेंगें या फिर चुप्पी साध लेंगें।
मांझी ने कहा कि मैंने अभी नवादा DM और SP से बात की है। घटना में शामिल अपराधी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं,जो फरार हैं वह भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगें। पीड़ितों को राहत दी गई हैं,पुलिस वहां कैंप कर रही है। साथ ही उन्होंने 22 सितम्बर को नवादा जाने कि घोषणा की.
घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है। बताया जा रहा है कि नदी किनारे बिहार सरकार की अनावाद जमीन पर बसे लोगों के घरों को आग के हवाले किया गया है। इससे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। वहीं सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार, एसडीपीओ सुनील कुमार समेत मुफस्सिल, नगर, बुंदेलखंड सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। घटना के संदर्भ में पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्राण बिगहा के नंदू पासवान सैकड़ों लोगों के साथ बुधवार की शाम करीब 7:30 बजे गांव पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस बीच कई ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके बाद 80-85 घरों में आग लगा दी।
नवादा जिले में कई महादलितों के घरों को जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में गुरुवार सुबह तक मुख्य आरोपी नंदू पासवान सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का कारण पूर्व का जमीनी विवाद बताया गया है. नवादा जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत कृष्णानगर, बेदार टोला में नदी किनारे बसे महादलित टोला में कुछ लोगों द्वारा महादलितों के घर में आग लगा दी गई थी. बुधवार शाम करीब 7 बजे आग लगाने की इस घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस 15-20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई. घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है.