NAWADA में खेत में काम करने गए किसानों पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत

NAWADA में खेत में काम करने गए किसानों पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत

NAWADA : नवादा जिले के रजौली थाने के एकंबा गांव में मंगलवार की शाम हुए वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं एक घायल होगया। जिससे गांव में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग खेत में काम कर थे। इसी बीच वर्षा होने लगी। वर्षा से बचने के लिए लोग एक पेड़ के नीचे छुप गए ।कुछ ही देर में कड़क के साथ पेड़ पर वज्रपात हुई ।जिससे नीचे खड़े तीनों लोगों की मौत हो गई। वही एक गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया । 

तीनों मृतक की पहचान इनरदेव कुमार, विक्रम कुमार  और मनु राजवंशी के रूप में की गई है। वही घायल सूरज कुमार का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं सीओ ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक किसान घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks