पटना में बिड़ला ओपन माइंड स्कूल के नए भवन का हुआ उद्घाटन, मंत्री अशोक चौधरी के साथ जदयू नेता छोटू सिंह ने की शिरकत

PATNA : पटना के राजेंद्र नगर में बिड़ला ओपन माइंड स्कूल के नए भवन का आज उद्घाटन किया गया। बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, स्कूल की निदेशक आयुषी सिंह और राजहंस सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर भवन का उद्घाटन किया।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा की बिडला ओपन माइंड स्कूल छात्रों को जहाँ बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराता है। वहीँ छात्रों को अच्छा नागरिक बनने में भी मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने कहा की स्कूल में कई तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। जिससे छात्रों को पठन पाठन का व्यवस्थित माहौल मिलता है।  

इस अवसर पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद, जदयू महासचिव अरविन्द कुमार उर्फ़ छोटू सिंह सिंह, जद(यू) के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु, स्कूल की डायरेक्टर आयुषी सिंह, राजहंस सिंह, सुबोध यादव, प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा, राजेश तिवारी, परिमल राज एवं अन्य गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।