मुजफ्फरपुर में जल संसाधन विभाग की महिला इंजीनियर के मौत मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर में जल संसाधन विभाग की महिला इंजीनियर के मौत मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से संदिग्ध परिस्थिति में बरामद जल संसाधन विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत महिमा कुमारी के बरामद डेड बॉडी मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने महिमा कुमारी की हत्या का आरोप लगाया है। 

बताते चलें कि शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के अतरदह प्रजापति रोड में स्थित विनोद गुप्ता के मकान के प्रथम तल पर मुजफ्फरपुर के जलसंसाधन विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत महिमा कुमारी का डेड बॉडी बरामद हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह और डॉग स्क्वायड एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी। जिसके बाद डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

अब वही पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। जहाँ मृतिका महिमा कुमारी के परिजनों ने आज मुजफ्फरपुर के एसएसपी से मिलकर अपनी बेटी की हत्या की बात कही है। वही मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि परिजनो के द्वारा जो आवेदन प्राप्त होगा। उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks