PATNA - पटना डीएम ने तीन दिनों के लिए आठवीं तक की छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। फिलहाल तीन दिनों के लिए ठंड के कारण छुट्टी बढ़ाने का फैसला हो गया है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह कहा कि अवकाश का जो आदेश पहले से था, उसे 16, 17 और 18 जनवरी के लिए लागू किया जा रहा है। यानि आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी तक के लिए बंद रहेंगी।
वहीं नवीं और दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कक्षाएं संचालित की जा सकती है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा