प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई के खिलाफ एक्शन मोड में एनआईए, एक साथ देश के कई राज्यों में छापेमारी

प्रतिबंधित आतंकी संगठन पीएफआई के खिलाफ एक्शन मोड में एनआईए, एक साथ देश के कई राज्यों में छापेमारी

DESK : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार (11 अक्टूबर) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने पीएफआई के ऊपर यह कार्रवाई देशभर में उसके ठिकानों पर की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडू सहित देशभर में 20 जगहों पर एनआईए की रेड जारी है। 

 यह छापेमारी एजेंसी के केस नंबर 31/2022 में की गई है, जो पीएफआई और उसके नेताओं और कैडरों की हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता से संबंधित है। सभी आरोपी पटना के फुलवारीशरीफ इलाके में हिंसक और गैरकानूनी गतिविधियों के उद्देश्य से इकट्ठे हुए थे।