औरंगाबाद में नाबालिग छात्रा के अपहरण के 5 दिन बाद भी नहीं सुराग, थाने के चक्कर लगा रही माँ
AURANGABAD : औरंगाबाद में कोचिंग पढ़ने गई नाबालिग छात्रा के अपहरण के 5 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। मामला गोह थाना क्षेत्र के एक गांव की है। अपहरण के बाद मामले को लेकर नाबालिग छात्रा के मां ने गोह थाना में अपने ही गांव के कई लोगो को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्रा की मां ने बताया की मेरे पति का 5 महीना पूर्व हार्ट अटैक आने से हैदराबाद में इलाज के दौरान मौत हो गया था। मेरे जीवन की सहारा मात्र एक पुत्री ही थी।
उसने यह भी बताया कि पति के गुजर जाने के बाद आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। मैं बकरी पालन करके अपनी पुत्री को पढ़ा रही थी। वह प्रतिदिन कोचिंग क्लास करने जाती थी और शाम करीब 3:00 बजे के आसपास घर आ जाती थी।
माँ ने बताया की वह 9 जुलाई को सुबह गोह पढ़ने के लिए निकली और जब देर शाम तक घर नहीं लौटी तब हमने काफी खोजबीन किया। लेकिन वह कही नही मिली। तब से आज तक कोई भी पता नहीं चला है। जिसको लेकर छात्रा की मां काफी चिंतित है। मामले की प्राथमिकी गोह थाना में दर्ज करा दिया गया है। जिसके बाद गोह थाना की पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट