औरंगाबाद में लू के कहर से अस्त व्यस्त हुआ आम जनजीवन, हिट वेब की चपेट में आने से 4 लोगों की हुई मौत, कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती

औरंगाबाद में लू के कहर से अस्त व्यस्त हुआ आम जनजीवन, हिट वेब की चपेट में आने से 4 लोगों की हुई मौत, कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती

AURANGABAD : जिले के सभी प्रखंडों में हिट वेब का कहर लगातार जारी है। इससे जहाँ चार लोगों की मौत हो गई। वही सैकड़ो लोग इसके चपेट में आ गए है। जिनका इलाज जिला के सदर हॉस्पिटल से लेकर प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र में किया जा रहा है। 

इसी दौरान आज जिला के रफीगंज प्रखंड के अलग-अलग गांव में लू के चपेट में चार लोग आ गये। जिन्हें ग्रामीण तथा परिजनों के सहयोग से इलाज हेतु रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ डॉ एके केसरी ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगो को बेहतर इलाज हेतु गया रेफर कर दिया। 

इस मामले की जानकारी देते हुए डॉक्टर बिक्रम कुमार सिंह ने बताया की लोगो को  लू से बचने के लिए सुबह 10 बजे से लेकर साम 4 बजे तक अपने अपने घरों में रहने की अपील की गयी है। साथ ही समय-समय पर पानी पीते रहे। जिससे  आपके शरीर की स्थिति सामान्य बना रहे। उन्होंने लोगो से सावधानी बरतने की सलाह दिया है और कहा की बहुत विकट परिस्थिति में ही घर से बाहर निकले।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks