9 सितंबर नहीं अब इस दिन से पटना में शुरू होगी ऑटो चालकों की हड़ताल, प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें क्या है वजह

9 सितंबर नहीं अब इस दिन से पटना में शुरू होगी ऑटो चालकों की हड़ताल, प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें क्या है वजह

PATNA: पटना में अगर आप भी सफर करने के लिए ऑटो या ई-रिक्शा पर निर्भर हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है। पटना में ऑटो और ई-रिक्शा के पहिए थम जाएंगे। ऑटो चालकों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। ऑटो चालक ये हड़ताल 9 सितंबर को करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से चालकों ने डेट आगे बढ़ा दिया है। ताजा मिली जानकारी अनुसार ऑटो चालक अब अगले सप्ताह से हड़ताल करेंगे। 

ऑटो ड्राइवर रूट में बदलाव का विरोध कर रहे हैं। प्रशासन के द्वारा अत्याचार करने का आरोप लगा रहे हैं। ऑटो ड्राइवर के साथ ई रिक्शा चालक भी हड़ताल पर रहेंगे। ऑटो चालकों का कहना है कि रुट वाऊ रुट चलने के लिए हमे बोला जा रहा है। ऑटो का कहना है कि अगर हमें बोरिंग रोड ही सिर्फ जाने दिया जाएगा और अगर हमें बेली रोड के पांच सवारी मिल जाए तो हम लोग नहीं जाएं। अगर अपने रुट से अलग जाते हैं तो प्रशासन फाइन लगा देता है। ऐसे में हम अपने घर को कैसे चलाएंगे।   

दरअसल, परिवहन विभाग की ओर से ऑटो एवं ई रिक्शा को जोन में बांटकर संख्या के हिसाब से कलर कोड एवं यूनिक कोड के माध्यम से परिचालन कराने के फैसला लिया गया है। ऑटो चालक परिवहन विभाग के इसी फैसले का विरोध कर रहे हैं। वीर कुंवर सिंह पार्क पटना में सभी ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा संगठनों की बैठक हुई। हालांकि इस बैठक में तय किया गया था कि 8 सितंबर की रात से लेकर 9 सितंबर की मध्य रात्रि तक ये हड़ताल जारी रहेगा, लेकिन कुछ कारणों से अब ऑटो चालक हड़ताल को अगले सप्ताह में करने का फैसला लिए है। 

ऑटो रिक्शा चालक जोन परमिट सिस्टम और कलर कोडिंग को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके अलावा वो शहर में व्यवस्थित तरीके से रिक्शा स्टैंड बनाने की मांग भी कर रहे हैं। कलर कोडिंग और रूट तय किए जाने को मुसीबत बताने वाले चालकों का तर्क है इससे ना सिर्फ उनकी परेशानी बढ़ेगी बल्कि उनकी कमाई पर भी असर पड़ेगा।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट

Editor's Picks