मुजफ्फरपुर में वफ्फ बोर्ड के खिलाफ अब हिन्दू संगठनों ने खोला मोर्चा, कहा - मुसलमानो को नहीं हड़पने देंगे अपनी जमीन

हिन्दू संगठनों ने खोला मोर्चा

MUZAFFARPUR : हाल के दिनों में वफ्फ बोर्ड को लेकर चल रहे विवादों के बीच अब हिन्दू संगठनों ने भी वफ्फ बोर्ड के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया हैं.आपको बता दें कि वफ्फ बोर्ड द्वारा जमीन पर कब्ज़ा ज़माने के खिलाफ हिन्दू संगठन के लोग एकजुट होने लगे हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में धर्म सभा का आयोजन किया गया हैं. बता दें कि आज मुजफ्फरपुर के देवरिया में आयोजित इस धर्म सभा में कई प्रसिद्ध धर्म गुरु भी पहुंचे. 

मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब स्थान मंदिर के पूजारी अभिषेक पाठक थे. साथ ही हिंदू संगठन से जुड़े हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. पूरे कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारों से पुरा क्षेत्र गूंजता रहा.  

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय संत महंत योगी अखिलेश्वर दास ने कहा कि आज वफ्फ बोर्ड हर जगह की जमीन को अपना बताकर कब्ज़ा करने में लगा हुआ हैं. ऐसे में हम पीएम मोदी को आदेश देते हैं कि वफ्फ की जितनी भी कमिटीयां हैं उसे रद्द किया जाए और हमारी भूमि हमें दे दिया जाए. जिन्हे वफ्फ बोर्ड की जमीन चाहिए. वह 1947 वाले रास्ते से निकल जाए यानी पाकिस्तान चले जाए.

वहीं हिन्दू नेता राजीव ब्रह्मर्षि ने कहा कि वफ्फ के खिलाफ हमने आज मुज़फ्फरपुर से मुहीम शुरू कर दी हैं. आज हिन्दू सभा का आयोजन मुजफ्फरपुर में हुआ हैं. इसके बाद सभी जिले में इसका आयोजन करेंगे. वफ्फ जो जमीनो पर कब्ज़ा कर रहा है. उसे लेकर सरकारी संपत्ति घोषित करवाना हमारा लक्ष्य हैं.

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks