काराकाट में पवन सिंह और उनकी मां का नामांकन मंजूर, उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सहित अब इतने प्रत्याशी काराकाट से दावेदार

काराकाट में पवन सिंह और उनकी मां का नामांकन मंजूर, उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम सहित अब इतने प्रत्याशी काराकाट से दावेदार

SASARAM : काराकाट लोकसभा सीट से नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद काराकाट लोकसभा कुल जमा किए गए 27 आवेदनों में 13 को रिजेक्ट कर दिया गया है। जिन प्रत्याशियों का नामांकन को सही पाया गया है। उनमें एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन प्रत्याशी राजाराम सिंह सहित निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह और उनकी मां प्रतिमा देवी का नाम प्रमुख है।

बता दें नामांकन रद्द होने के डर के कारण भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अपनी मां प्रतिमा देवी का काराकाट लोकसभा सीट से नामांकन कराया था। अब जब दोनों के नामांकन को स्वीकृत कर लिया गया है तो माना जा रहा है कि अब पवन सिंह की मां चुनाव से पीछे हट सकती  हैं। नामांकन वापसी का कल आखिरी दिन है।



राजाराम सिंह नाम के दो प्रत्याशी

जिनका नामांकन स्वीकृत हुआ है, उसमें एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजा राम सिंह, बसपा के धीरज कुमार सिंह, राष्ट्र सेवा दल के प्रत्याशी प्रदीप जोशी, एआईएमआईएम की प्रत्याशी प्रियंका प्रसाद शामिल हैं। साथ ही अन्य उम्मीदवारों में प्रयाग पासवान, इ्ंद्र राज रौशन, अवधेश पासवान, विकास विनायक, राजेश्वर पासवान, प्रतिमा देवी, अजित कुमार सिंह एवं राजा राम सिंह निर्दलीय शामिल हैं।

इनके नामांकन हुए रद्द

जिनके नामांकन पत्र रिजेक्ट किए गए हैं, उनमें निर्दलीय किरण प्रभाकर, सनोज कुमार चंद्रवंशी, जनक दास सोना, भीम राम, अजय कुमार पांडेय, प्रिंस कुमार सिंह, शशिकांत गुप्ता, संतोष कुमार, विनोद प्रसाद चौधरी, संजय प्रसाद, उपेंद्र शर्मा, शामिल हैं। बता दें कि 17 मई को नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट है।


Editor's Picks