सोशल मीडिया पर प्रियंका को मात दे रहीं दीपिका, जानिए इनके फॉलोवर्स

हाल ही में कई सोसल मीडिया जैसे ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक ने सफाई अभियान जारी की थी. इस अभियान के तहत कई फेक एकाउंटस को बंद कर दिया गया. दरअसल, कुछ सालों से सोशल मीडिया की कई शिकायत आ रही थी कि उनके द्वारा फेक मैसेज फैलाया जा रहा है. इसी पर सभी कंपनी ने सफाई अभियान शुरू किया और लाखों फेक एकाउंटस को बंद किया। इस कारण कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के फोल्लोवेर्स में भारी गिरावट आया है। तो आइए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया पर किनके कितने फोल्ल्वर्स हैं और कौन है सबसे आगे:
ट्विटर
ट्विटर के फॉलोवर्स लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को छोर दीपिका पादुकोण सबसे आगे निकल गयी हैं. सफाई अभियान के बाद अब दीपिका के ट्विटर पर 24,181,376 फॉलोवर्स हैं.
वहीं एक्ट्रेस में प्रियंका अब दूसरी स्थान पर आ गयी हैं. ट्विटर पर प्रियंका के 22,797,899 फ़ोल्लोवेर्स हैं.
तीसरी स्थान पर आलिआ भट्ट हैं. इनके ट्विटर पर 17,556,872 फॉलोवर्स हैं.
इंस्टाग्राम
अब यहां भी दीपिका प्रियंका को पीछे छोर चुकी हैं . बता दें कि इंस्टाग्राम पर दीपिका के 20.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं
वहीं, प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 20.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
तीसरी स्थान पर आलिआ भट्ट हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 19 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
फेसबुक
यहां प्रियंका ने दीपिका के साथ सभी एक्ट्रेस को पीछे छोर चुकी हैं. बता दें कि फेसबुक पर प्रियंका के 36 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
यहां दूसरी स्थान पर दीपिका हैं. फेसबुक पर इनके 34 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
वहीं तीसरे स्थान पर माधुरी दीक्षित हैं. फेसबुक पर इनके 26 मिलियन फॉलोवर्स हैं.