हे गंगा अब तो रहम करो, जलस्तर में बढ़ोतरी़, मुंगेर में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, 38.11 मीटर पर पहुंचा जलस्तर

हे गंगा अब तो रहम करो, जलस्तर में बढ़ोतरी़, मुंगेर में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, 38.11 मीटर पर पहुंचा जलस्तर

मुंगेर- जिला में  दो दिन स्थिर रहने के बाद एक बार फिर गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होनी शुरू हो गयी है । जो तेजी से वार्निग लेबल की ओर बढ़ने लगी है । गंगा में पानी का दबाव बढ़ने के कारण नीचले इलाकों में तेजी से पानी फैलना शुरू हो गया है । दियारा क्षेत्र के तीन पंचायतों के एक दर्जन से अधिक टोला व गांव पानी से घिर गया है । जबकि नदी-नालों से होकर बाढ़ का पानी दूसरे क्षेत्रों में भी पहुंचने लगा है । 

संभावना है कि आज दोपहर तक गंगा का जलस्तर वार्निंग लेबल 38.33 को पार कर जायेगा । फिलहाल वार्निंग लेबल से 16 सेंटीमीटर नीचे बह रही गंगा।  पिछले 23 घंटे में गंगा के जलस्तर में 29 सेंटीमीटर की बढोतरी हुई है ।

 केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर 38.11 मीटर पर पहुंच चुका था । जिसमें प्रति धंटा 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से वृद्धि हो रही है । गंगा के जलस्तर में अभी वृद्धि जारी रहेगा । इस रफ्तार से भी जलस्तर में बढोतरी होती है तो  जिले में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जायेगी । गंगा के जलस्तर में बढोतरी होने के कारण गंगा पार दियारा क्षेत्र के नीचले इलाकों में तेजी से पानी फैलने लगा है । 

सीताचरण, टीकारामपुर, कुतलुपुर बहियार के सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी घुस गया है । जबकि कुतलुपुर, जाफरनगर एवं टीकारामपुर पंचायत का अधिकांश गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है । जाफनगर पंचायत से निकलने वाली सड़क पर भी पानी तीन फीट तक खड़ा हो गया है । जिसके कारण ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गयी है । 

बताया जाता है कि बाढ़ का पानी फैलने से पशुओं के रख-रखाव में पशुपालकों को परेशानी होनी शुरू हो गयी है । जबकि पशु चारा की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है । खेतों में लगा हरा पशु चारा डूब गया है । किसानों ने कहा कि इसी रफ्तार से पानी बढ़ा तो बाढ़ आ जायेगा और आम आवाम के साथ ही पशुओं को लेकर लोगों को घरबार छोड़ना पड़ जायेगा ।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान


Editor's Picks