हे भगवान ! 25 को हुई शादी, 26 को हुई विदाई और 27 को ससुराल मिली नवविवाहिता की लाश

KATIHAR : कटिहार में शादी के बाद तीसरे दिन एक नवविवाहिता के सन्देहस्पत मौत पर सनसनी मचा हुआ है, 25 नवंबर को शादी, 26 नवंबर को विदाई और 27 नवंबर को सन्देहस्पत हालात में ससुराल के कमरे में नवविवाहिता के शव मिलने से कई तरह की चर्चा शुरू हो गई
मामला, प्राणपुर थाना क्षेत्र के धानपारा गांव से जुड़े इस मामले में किसी को कुछ साफ पता नहीं है लेकिन नवविवाहिता लड़की के पिता जीवछ मंडल का कहना है वह धनपारा गांव के राजकिशोर मंडल से अपनी बेटी की शादी दिया था, शादी में एक अंगूठी और कुछ सामान अभी तक नहीं दे पाने के कारण ससुराल पहुंचते ही उनके बेटी को ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे।
शायद इसीलिए लड़की फंदे से लटककर जान दे दिया है फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है।
REPORTED BY SHAYAM