पीएम मोदी के जन्म दिवस पर पूर्णिया में सैकड़ों लोगों का पूरा हुआ सपना, मंत्री लेसी सिंह ने सौंपी आवास योजना की चाभी, लाभुकों के चेहरों पर दिखी ख़ुशी
PURNEA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के मौके पर आज पूर्णिया में सैकड़ो लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी गई। इस मौके पर पूर्णिया समाहरणालय और काझा कोठी में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने सैकड़ो लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास की चाभी और प्रवेश पत्र सौंपा।
इस दौरान प्रधानमंत्री आवास की चाभी मिलने से लाभुक काफी खुश थे। एक लाभुक नाज़नीन खातून ने कहा कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं था। लेकिन आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री आवास की चाबी मिला है। अब वे लोग काफी खुश हैं ।
उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई भी दी है । वही मंत्री लेसी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के मौके पर पूरे देश में लाखों लोगों को पीएम आवास की चाबी मिली है। यह गरीबों के लिए एक वरदान के समान है। प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए बहुत बड़ा काम किया है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा गरीबों के बारे में सोचते हैं।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट