शिक्षक दिवस के दिन बेखौफ अपराधियों ने रिटायर्ड शिक्षिका से लूटे 82 हजार रुपए, पहले कपड़ों पर गिराया सतू, फिर हथियार दिखा पैसे लेकर हुए फरार

MUZAFFARPUR: पूरा देश आज जहां शिक्षक दिवस मना रहा है। शिक्षकों को आदर सम्मान दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों के द्वारा एक शिक्षका के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी अनुसार अपराधियों ने हाथियार के बल पर एक रिटायर्ड शिक्षिका से तकरीबन 82 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले में पूछे जाने पर अहियापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक रिटायर शिक्षिका से दो अपराधियों ने हथियार के बल पर 82 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
वही मामले में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामले में रिटायर शिक्षिका बृज कुमारी देवी ने बताया कि वह बैंक से 82500 की निकासी कर अपने घर अहियापुर थाना के भिखनपुर जा रही थी। तभी अपराधियों के द्वारा उनके शरीर पर सत्तू गिरा दिया गया और उसे धोने के बहाने एक पेट्रोल पंप के पास ले जाकर हथियार दिखाकर उनसे 82500 की लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
बताया जा रहा है कि अपराधी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।