छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचल भगवान भास्कर को निर्जला छठ वर्ती दे रही है अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भीड़
![छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचल भगवान भास्कर को निर्जला छठ वर्ती दे रही है अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भीड़ छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचल भगवान भास्कर को निर्जला छठ वर्ती दे रही है अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भीड़](https://res.cloudinary.com/cloudinarynew024/image/upload/o_20,l_watermark,w_300/w_770,h_433q_auto/v1700392639/news/cover/Nov2023/n4n9c1f7929-dc2e-4777-be9b-21babeb01641.jpg&format=jpg&quality=60)
BETIA : चार दिवसीय हिंदुस्तान के बिहार के महान छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचल भगवान भास्कर को निर्जला छठ वर्ती अर्घ्य दे रही है । वहीं कल सुबह छठ वर्ती देंगी उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य । जिले के बेतिया सागर पोखरा , उतरवारी पोखरा , चंद्रावत नदी स्थित संतघाट , वाल्मीकिनगर गंडक नदी , लौरिया के ऐतिहासिक अशोक स्तंभ के पास हजारो की संख्या मे छठ वर्ती डूबते हुये भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुची है। वही जिला प्रशासन भी हर जगह पूरी मुस्तैदी के साथ पैनी नजर बनाये हुये देखा गया ।
Editor's Picks