NSPS में धूम - धाम से मनाया गया एक दिवसीय स्पोर्ट्स डे” स्कूल के छात्रों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया
PATNA : नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल बिहटा में धूम - धाम से एक दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाया गया। जिसका शुभारम्भ नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा मुरारी और नेताजी सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के फाइनेंस रजिस्ट्रार पवन कुमार ने फीता काटकर किया। जिसमें बहुत से खेल का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के छात्रों ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर पवन कुमार जी ने कहा कि एक स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। आज के समय में छात्रों के लिए पढाई जितना जरुरी है। उतना ही खेल कूद भी जरुरी है। खेल -कूद छात्रों को चंचल बनाता है और आज के समय में चंचलता छात्रों के लिए बहुत जरुरी है।
मौके पर मौजूद स्कूल के प्रधानाचार्य श्यामल कुमार ने छात्रों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर हौसला बढ़ाया तथा साथ में वही मौके पर मौजूद बिहटा नगर - परिषद् के उप सभापति एवं पार्षद गन (गोपाल जी , संजेश कुमार , सनी कुमार , असगर अंसारी ) ने बच्चों का हौसला बढ़ाया l
स्पोर्ट्स डे का समापन छात्रों को पुरुस्कार वितरण कर के किया गया जहाँ मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य , शिक्षक- गण और सभी छात्र -छात्राये उपस्थित थेl