ऑपरेशन मुस्कान से लौटा लोगों के चेहरे पर मुस्कान, एक दर्जन से अधिक मोबाइल रिकवर कर लौटाए, लोगों ने कहा- शाबास कटिहार पुलिस
कटिहार- ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस ने एक बार फिर 45 खोये हुये या चुराये गये मोबाइल सही मोबाइल धारक तक पहुंचया है.
बात अगर साल भर के आंकड़े की करें कटिहार पुलिस ने मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगभग 340 मोबाइल बरामद कर सही धाराको तक मोबाइल पहुंचाया है.
एसपी जितेंद्र कुमार ने इस उपलब्धि पर जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल किसी भी हालत में गुम होने या चोरी होने की सूचना अवश्य पुलिस को दे क्योंकि चोरी के मोबाइल बड़ी वारदात की वजह भी बन सकता है, एसपी ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 45 मोबाइल की बारामदगी बड़ा उपलब्धि है.
एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आगे भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत अन्य लोगों के खोया हुआ मोबाइल वापस दिलवाने के लिए पुलिस तत्पर है .
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks