पूर्णिया में ऑपरेशन मुस्कान ने कई चेहरों पर लौटाई ख़ुशी, 57 लोगों को वापस मिले खोये और चोरी गए मोबाइल

PURNEA : ऑपरेशन मुस्कान के तहत पूर्णिया पुलिस ने 57 खोए हुए मोबाइल फोन उनके यूजर्स के सुपुर्द किया हैं। पुलिस की ओर से लौटाए गए इन 57 मोबाइल फोन में कई ऐसे मोबाइल हैं, जिनकी कीमत 30 हजार के पार हैं।
शहर के खजांची हाट थाना में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी की गई, छीनी गई व खोई हुई मोबाइल फोन यूजर्स को लौटाई गई। बरामद मोबाइल फोन पूर्णिया के अलग -अलग थाना क्षेत्रों की है।
एसपी आमिर जावेद के हाथों मोबाइल यूजर्स को उनकी खोई हुई फोन लौटाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, टेक्निकल सेल के डीएसपी चंद्रभूषण, खजांची हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के द्वारा लोगों को मोबाइल सौंपा गया।
एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पूर्णिया के अलग अलग क्षेत्रों में मोबाइल की छिनतई हुई थी। जिसमे 57 मोबाइल बरामद कर लोगो को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह की आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।
पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट