जनविश्वास यात्रा के दौरान कल सीतामढ़ी पहुंचेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तैयारियों में जुटे राजद नेता

जनविश्वास यात्रा के दौरान कल सीतामढ़ी पहुंचेंगे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तैयारियों में जुटे राजद नेता

SITAMARHI : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा का प्रारंभ मंगलवार को हो रहा है। इसी कड़ी में उनका दौरा सीतामढ़ी में दिन के 12 बजे से हो रहा है । जिसको लेकर सीतामढ़ी में तैयारी जोरों पर चल रही है।

इसके मद्देनजर आज सीतामढ़ी के पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय के नेतृत्व में राजद के नेताओं ने तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष राजद सुनील कुशवाहा सहित दर्जनों राजद नेता मौजूद रहे।  

पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने बताया कि गरीब मजदूर को आवाज देने वाले और बेरोजगारों को रोजगार देने वाले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को दिन के 12:00 बजे सीतामढ़ी के डुमरा स्थित मैदान में पहुंचेंगे। जहां राजद के तमाम कार्यकर्ता व आम जनता में उत्साह है। उन्होंने जनसभा में जिले वासियों को शामिल होने का अपील की।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट

Editor's Picks