बगहा में मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल, एसपी बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई

बगहा में मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल, एसपी बोले-जांच के बाद होगी कार्रवाई

BAGAHA : मुहर्रम के दौरान बिहार के अलग अलग जिलों में फिलिस्तीन का झंडा लहराने के कई मामले सामने आये। नवादा और दरभंगा के बाद बगहा में भी मुहर्रम को लेकर निकाले गए जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। बताया जा रहा है की मामला भैरोगंज थाना क्षेत्र का है। जहाँ जुलूस के दौरान पुलिस मौजूद थीं। 

इसके बावजूद कुछ युवकों द्वारा हाथों में लाठी,डंडा और तलवार लेकर अपना करतब दिखाया जा रहा था। इस बीच कुछ युवक हाथ में फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आएं। जिन्हे न कानून का डर था न ही खौफ। खुलेआम पुलिस जवानों की मौजूदगी में बेखौफ फिलीस्तीन का झंडा लहराया गया। 

यहीं नहीं बेखौफ असामाजिक तत्वों ने सोशल मिडिया में फिलीस्तीन के झंडे के साथ फोटो भी शेयर किया गया है। हालाँकि इस मामले में बगहा एसपी ने बताया कि वीडियो में दिख रहें युवक को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेंगी।

बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट

Editor's Picks