मुजफ्फरपुर में यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई लोग हुए ज़ख्मी

मुजफ्फरपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, आए दिन जिले में कहीं ना कहीं सड़क हादसे देखने को मिलता है.ताजा घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक का है, जहां देर रात पटना से मधुबनी जा रही एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालाकि बस चालक के सूझ बूझ से बस में बैठे यात्री बाल बाल बच गए लेकिन कई बस यात्री चोटिल हो गए, जिनका मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में इलाज कराया गया.
इलाज के बाद सभी बस यात्री दूसरी गाड़ी पकड़ कर अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं. इस मामले में बस चालक ने बताया कि वह शुक्रवार की देर रात तकरीबन 2:30 बजे पटना से मधुबनी को जा रहे थे तभी मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया चौक के पास बने रोड ब्रेकर के पास बस से आगे चल रहे वाहन ने ब्रेकर पार करते ही ब्रेक मार दिया, जिसके बाद बस उस गाड़ी से जाकर टकरा गई. हालांकि बस में बैठे यात्री को बाल बाल बचा लिया गया. दुर्घना में कई लोगों को चोट लगी जिनका इलाज मुजफ्फरपुर में हीं कराया गया .