पटना में मार्बल दुकान की आड़ में नशे के कारोबार का उत्पाद विभाग की टीम ने किया खुलासा, 135 कार्टन नकली प्रतिबंधित सिरप किया बरामद

पटना में मार्बल दुकान की आड़ में नशे के कारोबार का उत्पाद विभाग की टीम ने किया खुलासा, 135 कार्टन नकली प्रतिबंधित सिरप किया बरामद

PATNA : बिहार में शराबबंदी के बाद बदलते नशे के चलन को ध्वस्त करने की कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम की ओर से लगातार जारी है। बिहार में शराबबंदी के बाद युवाओं के बदलते नशे के लत प्रतिबंधित दवाएं शामिल है। जिसका इस्तेमाल युवा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए किया करते है।

इसी कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम ने कोडीन फासपोट के 135 कार्टन नकली प्रतिबंधित सिरप को बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 25 से 30 लाख रुपए बतलाया जा रहा है। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जकरियापुर इलाके के पाटलिपुत्र मार्बल दुकान की आड़ में नशे का कारोबार चल रहा था। बीते चंद दिन पहले भी जकारिया पुर इलाके मे गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध उत्पाद विभाग की टीम ने गोदाम की आड़ में चलाए जा रहे नशे के इस कारोबार का बड़ा खुलासा किया था। 

मध निषेध उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार, एएसआई साहेब गुप्ता, शशि कुमार ठाकुर, ब्रज किशोर ठाकुर ,रवि कुमार टीम कार्रवाई में शामिल हुए। सहायक आयुक्त मध निषेध बताया कि पिछली बार हुए रेड में गिरफ्तार लोगों से कई जानकारियां मध् निषेध उत्पाद विभाग की पटना टीम को मिली थी। 

कहा की इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगरियापुर इलाके के एक मार्बल दुकान के आड़ में चलाए जा रहे नशे के इस कारोबार का भंडाफोड़ किया गया  है। फिलहाल उत्पाद विभाग ने गोदाम के मालिक सुनील कुमार से इस गोरख धंधे में शामिल लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks