पटना DM का आदेश...हीट वेव की वजह से सरकारी-निजी स्कूलों में बंद रहेंगे शिक्षण कार्य.....
पटनाः हीट वेव की वजह से एक बार फिर से सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इस संबंध में अपना आदेश जारी कर दिया है.
पटना जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान में पटना जिले में भीषण गर्मी और लू चलने की बात कही लगई है. जिस वजह से छात्र-छात्राओं के जीवन पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. ऐसे में सरकारी एवं प्राईवेट स्कूल में कक्षा-8 तक शिक्षण कार्य बंद रहेंगे. यह आदेश दो दिनों के लिए यानि 18-19 जून तक के लिए प्रभावी हैं. यानि अगले दिनों तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहां शिक्षण कार्य नहीं होंगे. हालांकि जिलाधिकारी के आदेश में स्पष्ट कर दिया गया है कि सिर्फ शिक्षण कार्य बंद रहेंगे,शिक्षकों-शिक्षकेत्तर कर्मियों को विद्यालय आना होगा.