पटना पुलिस को मिली सफलता, तीन लूटेरों को किया गिरफ्तार
 
                    PATNACITY : पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की घटना की शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताते चले की अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार के पास बीते 17 अक्टूबर को 7 लाख 71 हजार रूपये की लूट हुई थी.
जिसे पांच लुटेरो ने अंजाम दिया था. जिसमें से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. बताते चले की बैंक में नगद जमा करने जाते समय लूटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया था.
गिरफ्तार तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने 23 हजार रुपया कैश के साथ मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.
इस मामले में अभी भी मुख्य दो अपराधी फरार है. अगमकुआं थाने की पुलिस ने बताया की जल्द ही फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    